All the four teams reaching the Super 12 of the ICC T20 World Cup were finally decided, in the match played on Friday, Namibia secured a place in the next round by securing a strong victory against Ireland, batting first, Ireland's team 8 Only 125 runs could be scored in 20 overs on the wicket. In reply, Namibia achieved the target for the loss of 2 wickets in 18.3 overs on the basis of captain Gerard Erasmus's half-century, Namibia showed excellence in both bowling and batting in the match, David Weiss was given the title of player of the match.
आइसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 में पहुंचने वाली सभी चार टीमों का फैसला आखिरकार हो गया, शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ नामिबिया ने दमदार जीत हासिल कर अगले दौर में जगह पक्की कर ली, पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम 8 विकेट पर 20 ओवर में 125 रन ही बना पाई थी। जवाब में नामिबिया ने कप्तान जेरार्ड इरासमस के अर्धशतक के दम पर 18.3 ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया, नामिबिया ने मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल दिखाया,डेविड वीज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है।
#T20WC2021 #IREvsNAM #MatchHighlights